बस्ती। जिला पर्यावरण संरक्षण समिति के उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू द्वारा पिछले 25 दिन से जनपद के प्रत्येक शिव मंदिर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। उसी क्रम में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन महादेवा शिव मंदिर, महादेवा घाट (सल्टौआ), बगढरवा शिव मंदिर (सल्टौआ) एवं लोढवा शिव मंदिर (ब्लाक रामनगर) बस्ती में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ (एडवोकेट एवं जिला पर्यावरण संरक्षण समिति, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित सदस्य) ने किया। उन्होंने कहा कि "एक पेड़ लगाने से सौ खुशियाँ मिलती है , आओ हम सब मिलकर एक संकल्प लें हर आँगन और हर खेत में पेड़ लगाएँ, हरियाली से धरती को सजाएँ, स्वच्छ वायु, शुद्ध जल और स्वस्थ जीवन पाएँ। पेड़ ही हैं हमारे सच्चे साथी, इन्हें बचाकर ही हम आने वाली पीढ़ियों को जीवन का संदेश दे पाएँगे।" वृक्षारोपण के दौरान वन विभाग एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वन विभाग से संजय सिंह (रेन्जर) एवं सुनील पाण्डेय उपस्थित रहे। इसके साथ ही शक्ति श्रीवास्तव (ABKM), हर्षित श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, सचिन अग्रहरी, विजय कुमार, अमित श्रीवास्तव तथा पंडित राजेश्वर ग्रामिण भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
पौधों को संरक्षित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि वे भविष्य में हरे-भरे वृक्ष बनकर समाज और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और हरियाली प्रदान कर सकें।

No comments:
Post a Comment