<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 13, 2025

रुधौली में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल कार्यशाला संपन्न


रुधौली। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण मंडल कार्यशाला का आयोजन रुधौली डाक बंगले में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमृत वर्मा ने अभियान से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुजीत सोनी ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरांत अमृत वर्मा ने सभी पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण को लेकर सभी को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज सेवा को जन-जन तक पहुँचाने का एक संगठित और प्रभावशाली माध्यम है।

अमृत वर्मा ने कहा यह अभियान 17 सितम्बर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, प्रदर्शनी, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, नमो मैराथन, 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी, ‘एक पेड़ माँ के नाम’, वोकल फॉर लोकल अंतर्गत स्वदेशी मेला व प्रदर्शनी, दिव्यांग एवं विशेष व्यक्तियों का सम्मान, गांधी जयंती पर आत्मनिर्भर भारत एवं स्वच्छता अभियान, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता, नमो पार्क, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
हमें सेवा पखवाड़ा के माध्यम से आम जनमानस के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना है और समाधान करना है। यह अभियान केवल पार्टी की गतिविधि नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।”
कार्यशाला को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने भी सेवा पखवाड़ा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा संगठन की भूमिका और सामाजिक जिम्मेदारी पर चर्चा की। साथ ही स्थानीय मुद्दों पर विचार-विमर्श कर आगामी जनसंपर्क को और प्रभावी बनाने की रूपरेखा तैयार की गई।

कार्यक्रम का संचालन विजय पाण्डेय ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, जिला मंत्री उग्रह जयसवाल, सभासद प्रतीक सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अवधेश मिश्रा, जयप्रकाश जयसवाल, संजय सिंह, महामंत्री बलराम तिवारी, गोपाल सिंह, सप्तशती, राकेश अग्रहरी, रणधीर सिंह, अजय पाण्डेय, अखिलेश शर्मा, केशव पाठक, अनिल पाण्डेय, मंडल उपाध्यक्ष डॉ. रामसूरत आजाद, अनिल मौर्य, इच्छाराम शर्मा, लक्ष्मण, मंडल कोषाध्यक्ष राम प्रसाद साहू, राजकिशोर भट्ट, संदीप चौधरी, नीलम गौड़, रवि जायसवाल सहित शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्ष बड़ी संख्या में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages