बस्ती। बहादुरपुर के ग्राम पंचायत शेखपुरा में तैनात सफाई कर्मी सूरज चक्रवर्ती ने ग्रामीणों से फीडबैक लेकर स्वच्छता ही सेवा आभियान में गांव में सबसे गंदे स्थल का चयन कर स्वच्छता लक्ष्य इकाई (CTU) का चयन किया, और लोगो से स्वच्छता में सहयोग के लिए अपील किया। जिससे गांव का सबसे गन्दा स्थान साफ किया जा सके, ग्रामीणों ने उत्साह दिखाया और विद्यालय, पंचायत भवन एवम् सामुदायिक शौचालय के पास जहां लोग अक्सर अपने घर का कूड़ा फेक देते थे, उस स्थान को कड़ी मेहनत से साफ किया गया। स्वच्छता लक्ष्य इकाई परिसर को गुब्बारे से सजाया गया। सामूहिक स्वच्छता को एक उत्सव जैसा मनाया गया। इसमें शामिल लोग काफ़ी उत्साहित थे।
स्वच्छता लक्ष्य इकाई कुछ घरों से निकलने वाले पानी के नाली के करीब था, जहां जल एवम् स्थल दोनों के दूषित हो सकते थे। सफाई पश्चात इस स्थान पर ग्रामीणों द्वारा गुड़हल के पौधे रोपे गए। जिससे कचरे वाले स्थान पर कभी फूल खिल सके।
सफाई कर्मी सूरज चक्रवर्ती ने बताया, कि चयनित स्थान की सफाई पश्चात कचरे से एक बोरा पालीथीन। कुछ प्लास्टिक एवम् कांच के कचरे मिले जिसे बेचकर गांव के खाते में जमा किया जायेगा। जिससे गांव का विकास हो।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमर नाथ, पर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, कोटेदार प्रतिनिधि करन कुमार, एवम् दिनेश कुमार सहित ढेरो ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment