गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक में डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दशहरा और नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है दिनांक 1 व 2 अक्टूबर को अवकाश है इसलिए हम मुख्यमंत्री जी से मांग करते हैं कि वह सभी जिलाधिकारी को निर्देशित करें कि वह अपने-अपने जिले में 30 सितंबर तक हर हाल में कर्मचारियों/पेंशनरों के खाते में वेतन/पेंशन भिजवाने का कार्य करें जिससे कर्मचारी और पेंशनर खुशी पूर्वक त्योहार मना सके। अध्यक्ष के निर्देशन पर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी गोरखपुर को ट्वीट कर कर्मचारी पेंशनरो को 30 सितंबर तक वेतन व पेंशन दिलाने की मांग किया। परिषद के संरक्षक अशोक पांडे ने कोरोना काल में फ्रिज डेढ़ वर्ष के डीए का एरियर देने की मांग किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला ने कहा कि सरकार त्योहार के अवसर पर सभी सहमत बने लंबित मांगों को पूरा कर कर्मचारियों को उपहार दे।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव संरक्षक अशोक पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष इ० राम समूझ, महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण, शुक्ल उपाध्यक्ष अनूप कुमार, अनिल द्रिवेदी, राजेश मिश्रा, बंटी श्रीवास्तव, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन गुप्ता, इजहार अली, निसार अहमद, राजू कुमार एवं गो सेवक वरूण वर्मा बैरागी सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment