बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ गांव में मासूम बालिका की हत्या, दुराचार का मामला तूल पड़कता जा रहा है। शुक्रवार को भीम युवा वाहिनी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव, प्रदेश अध्यक्ष अजय राव उर्फ प्रमोद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पद यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। गले में हांडी लटकाये लोग मांग कर रहे थे कि लालगंज पुलिस मासूम बालिका की हत्या मामले का खुलासा कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस ने डीएनए सेम्पल भी लिया किन्तु न्याय नहीं मिला। उल्टे न्याय की मांग करने पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न की कार्रवाई किया जाता है।
भीम युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव, प्रदेश अध्यक्ष अजय राव के साथ ग्रामीण सिद्धनाथ गांव से पद यात्रा करते हुये नगर पालिका परिषद परिसर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा तक पहुंचे और गले में हाड़ी लटकाये पीछे झाडू लटकाये यहां से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। मांग किया समूचे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर मामले का खुलासा कराया जाय। यदि 5 दिन के भीतर न्याय न मिला तो भूख हड़ताल किया जायेगा। अर्जक समाज के राष्ट्रीय संयोजक गौरी शंकर, वरिष्ठ समाजसेवी साधु शरण आर्य, कामरेड राम लौट, भीम युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष अवनीश प्रभात आदि ने मांग किया कि जिलाधिकारी स्थिति की गंभीरता को देखते हुये न्याय दिलाने के साथ ही पीड़ित गरीब परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये। ज्ञापन देने वालों में संदीप गौतम, अंकुश राज, अमित कुमार, रामकेश भारती, छोटू, भोलू, लालजी रावत, वीरेंद्र, इंद्रजीत, जितेंद्र कुमार, नीरज, राधा गौतम, कमलावती, इस्रावती,गुड़िया , प्रवीण कुमार, राजपति, हनुमंत कुमार, राजेंद्र प्रसाद, राकेश भारती, विशाल निगम, कामेश, बृजेश आदि शामिल रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment