<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 20, 2025

जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में दो मांगों को लेकर शिक्षकों ने प्रभारी बीएसए को सौंपा ज्ञापन

बस्ती। शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर संगठन पदाधिकारियों, शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में दो प्रमुख बिन्दुओं को लेकर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपे जानें के  बाद जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने  बताया कि जनपद में दो प्रमुख बिन्दुओं पर  त्वरित रूप से संज्ञान लेकर सम्बन्धित पटल को निर्देशित करने का आग्रह किया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि रामरेखा चौधरी प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय खोरिया का वर्तमान समय में स्वास्थ्य बहुत  खराब है वे जीवन व मृत्यु से जूझ रहे हैं उनका इलाज लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में हो रहा है इसे  ध्यान में रखते हुए रामरेखा  के सम्पूर्ण बकाया धनराशि त्वरित भुगतान कराया जाय।
जनपद के समस्त विद्यालयों के सम्मानित प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन ड्राप -बाक्स खाली किये जानें के सम्बन्ध में बार बार वेतन वाधित रोके जानें को निर्देशित किया जा रहा है।  जबकि जनपद के शिक्षकगणों ने जहां एक तरफ नामांकन बढ़ाये जाने व अन्य अच्छे और उत्कृष्ठ कार्यों में अपने को समर्पित किया है और उसका परिणाम सकारात्मक रहा है।  फिर भी ड्राप बाक्स की जिम्मेदारी विभाग की है और शिक्षकों की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। शिक्षकों को अनावश्यक रूप से कार्यों में संलग्न न किया जाए और न ही कोई  वेतन रोकने की कार्यवाही किया जाय। ड्राप बाक्स को खाली करना विभाग के कम्प्यूटर आपरेटर की एवं स्वयं बच्चों के अविभावक की जिम्मेदारी है। समय रहते हुए इसका निराकरण कराया जाय।
जिला प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से  जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव,  जिला संगठन मंत्री मारुफ खान, ब्लॉक मंत्री सदर विजय प्रताप वर्मा, ब्लॉक मंत्री गौर विनोद यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष सल्टौआ प्रमोद पासवान, शिक्षक राम गोपाल पाठक आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages