गोरखपुर। विगत 15 सितंबर को प्रयागराज में आयोजित राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में एमबीए में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित सृष्टि यादव ने आज गोरखनाथ मंदिर में सपरिवार सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सृष्टि अपने पिता पवन यादव जो कि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष तथा वर्तमान में क्षेत्रीय महामंत्री हैं तथा अपनी माता के साथ सीएम का आशीर्वाद लेने पहुँची थीं।
सीएम योगी ने सृष्टि की इस गौरवशाली उपलब्धि पर उन्हें अपना आशीर्वाद तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। साथ ही बिटिया की इस सफलता पर पवन यादव व उनकी माता को भी शुभकामनाएँ दी।
पवन यादव ने कहा कि बिटिया की इस सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है और सीएम के आशीर्वाद व शुभकामनाओं ने इस सफलता में चार चाँद लगा दिया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment