बस्ती। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष मिश्रा के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय ख्यातिप्राप्त संस्थान करियरविल के संस्थापक राकेश यादव ने किया। इस अवसर पर मनीष मिश्रा को उनके अद्वितीय सामाजिक कार्यों और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मिश्रा जी ने समाज के वंचित वर्ग, बच्चों, महिलाओं तथा युवाओं के उत्थान के लिए सतत कार्य कर एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है।
मनीष मिश्रा ने करियरविल के साथ बस्ती के छात्रों को एक बड़ी सौगात भी दी। संस्थान ने घोषणा किया कि अब बस्ती के विद्यार्थियों के लिए एक मुफ्त डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी, ताकि वे उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री तक सरलता से पहुँच सकें। इसके साथ ही, करियरविल ने यह भी घोषणा किया कि बस्ती के सभी छात्रों को, जो किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में एक अहम कदम है।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र निर्माण में योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि मिश्रा जी जैसे समाजसेवी, शिक्षा और सामाजिक उत्थान में योगदान देकर प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर करियरविल के प्रतिनिधियों ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य देशभर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ और किफायती बनाना है। बस्ती में इस विशेष पहल की शुरुआत करियरविल की इस दिशा में एक मजबूत कदम है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, अभिभावक, शिक्षाविद और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे बस्ती की शिक्षा व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment