गोरखपुर। रेल यात्रियों को स्वच्छ एवं साफ सुथरा वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के चौदहवें दिन 30 सितम्बर को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी, इज्जतनगर मंडलों के प्रमुख स्टेशनों पर एवं रेलवे कालोनियों में स्वच्छता सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके अन्तर्गत स्टेशनों पर प्लेटर्फों, प्रतीक्षालय एवं कार्यालयों तथा रेलवे ट्रैक के किनारों की सफाई की गई।
30 सितम्बर को लखनऊ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत अनुबंध के आधार पर कार्यरत कर्मचारियों एव रेलकर्मियों द्वारा रेल परिसर, प्लेटफार्मो, वाटर बूथ, प्रतीक्षालयों, कार्यालयों तथा ट्रैक के दोनों किनारों की सफाई की गईं। गोंडा के रेलवे कालोनियों में सफाई अभियान चलाकर वृहद सफाई की गई। निरीक्षकों द्वारा प्रमुख स्टेशनों के वाटर बूथ पर पानी की शुद्धता की जाँच की गई। यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं टेªनों में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने एवं स्वच्छता को बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया।
वाराणसी मंडल पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत प्रमुख स्टेशनों पर रेलकर्मियों एवं अनुबन्ध कर्मियों द्वारा रेल परिसर, प्लेटफार्मों, वाटर बूथ, प्रतीक्षालयों एवं कार्यालयों की सफाई की गई। निरीक्षकों द्वारा वाटर बूथ पर पानी की शुद्धता की जाँच की गई एवं खान-पान स्टॉलों का निरीक्षण कर वेंडरों को खाद्य सामग्री को स्वच्छ रखने हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये। यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं टेªनों में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने एवं स्वच्छता को बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया।
इज्जतनगर मंडल पर काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं, काशीपुर, रूद्रपुर सिटी, बरेली सिटी, कन्नौज स्टेशनों के प्लेटफार्मों, प्रतिक्षालयों, कार्यालयों, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रैक के दोनो किनारों की सफाई की गईं। इस दौरान डिपो, लोको शेड एवं रेलवे कालोनियों तथा मंडल कार्यालयों में भी साफ-सफाई की गई। स्टेशनों पर रेलकर्मियों द्वारा यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

No comments:
Post a Comment