संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस अवैध अतिक्रमण व बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसके तहत जनपद से कुल 130 वाहनों से 1,71,000 रु0 का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में संतकबीरनगर पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत अवैध अतिक्रमण व बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया गया तथा संतकबीरनगर पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में जनता को शिक्षित करने और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों व चोटों को कम करने के लिए किए गए एक सामाजिक प्रयास है। इस अभियान के तहत "नो हेलमेट, नो फ्यूल" जैसी पहल, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम, और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई शामिल है ताकि सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार को बढ़ावा दिया जा सके ।

No comments:
Post a Comment