<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, September 24, 2025

समाजसेवी सुरेश यादव ने दर्जनों दुर्गा देवी मां के विशाल पंडालो का फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन


अयोध्या। अयोध्या विधानसभा अंतर्गत आज समाज सेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने क्षेत्र में मां दुर्गा के विशाल पंडालों का जगह-जगह फीता काटकर उद्घाटन किया।
सर्वप्रथम उन्होंने ग्राम पंचायत रामपुर हलवारा, तिहुरा माझा, दर्शन नगर, रामपुर हल वारा सहित विविध क्षेत्रों में मां दुर्गा के पंडाल का पूजन अर्चन के साथ भव्य रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान समाज सेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि पूरे अयोध्या विधानसभा में जगह-जगह देवी मां का पूजा आराधना हो रहा है। भक्तगढ़ बड़े रूप से पंडाल में मां की मूर्ति स्थापित कर पूजा आराधना कर रहे हैं। जिसके चलते पूरे जगह में भक्ति मय वातावरण व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मां की पूजा आराधना से मानव जीवन धन्य होता है, जिसके चलते सुबह शाम देवी मंदिरों और मां दुर्गा के विशाल पंडाल में मां के भक्तगण माताएं बहने दर्शन पूजन कर जीवन धन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि समाज सेवी संस्थान की ओर से यहां पर विशाल रूप से प्रसाद का वितरण कराया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में जगह-जगह संस्थान की ओर से भंडारे का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र के चलते देवी मां के भक्त मंदिरों और मां दुर्गा के विशाल पंडाल में सुबह-शाम पूजन कर रहे हैं और विविध धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम चल रहा है।
इस दौरान समाज सेवी सुरेश यादव ने विशाल पंडाल लगाकर मां दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहे समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जगह-जगह विशाल पंडाल सजाकर मां दुर्गा की पूजा आराधना होने से पूरे अयोध्या  विधानसभा क्षेत्र में भक्त मय वातावरण है। इस मौके पर समाज सेवी संस्थान अयोध्या धाम के सभी पदाधिकारी के साथ ही लवकुश यादव, दुर्गा मांझी, बजरंगी यादव, दीपू यादव, रविंद्र यादव, सूरज, सोमई निषाद और रामसूरत चौरसिया आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages