देवरिया। लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र विश्वकर्मा का जनपद आगमन पर सुभाष चौक चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी की नीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि शोषित व वंचित जन के हितार्थ हमारी पार्टी कटिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि लोकजन सोशलिस्ट पार्टी आगामी 9 नवम्बर को लखनऊ में सामाजिक न्याय एवं मानव अधिकार के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस कार्यक्रम में पिछड़े वर्ग एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भीम विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र विश्वकर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment