<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 20, 2025

मिशन शक्ति 5.0 का आगाज़, महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण पर विशेष जोर


बस्ती। महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति का पाँचवाँ चरण मिशन शक्ति 5.0 आगामी 22 सितम्बर से शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रारम्भ होगा, जिसका शुभारम्भ प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन से किया। उन्होने सभी 1647 थानों में नवस्थापित केन्द्रो का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया व उनके उद्बोधन को एनआईसी बस्ती में गौसेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने सुना व देखा। यह विशेष अभियान पूरे 30 दिनों तक चलेगा और प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने, उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा से जुड़े बहुआयामी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक आयोजनों, बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी। पैदल गश्त, रात्रि गश्त और एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय करते हुए किसी भी असामाजिक तत्व के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन 1090 को 24 घंटे पूरी तरह से सक्रिय रखा जाएगा, ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध हो सके।
अभियान के दौरान महिला पुलिसकर्मी ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों में जाकर महिलाओं और किशोरियों को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगी। विद्यालयों, महाविद्यालयों और सामुदायिक स्थलों पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, जागरूकता रैलियाँ और संगोष्ठियों का आयोजन होगा। इसके अलावा पिंक बूथ भी स्थापित किए जाएंगे, जहाँ महिलाएँ निःसंकोच अपनी समस्याएँ दर्ज करा सकेंगी।
जिला प्रशासन ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जनभागीदारी पर विशेष जोर दिया जाएगा। ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएँ, स्वयंसेवी संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ेंगे। उनका लक्ष्य है कि महिलाओं और बालिकाओं के लिए सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित हो सके।
गौसेवा आयोग उपाध्यक्ष एवं मण्डलायुक्त ने आमजन से अपील किया है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग दें। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या उत्पीड़न की घटना पर तुरंत सूचना दें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। मिशन शक्ति 5.0 का उद्देश्य केवल सुरक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनकी गरिमा को सुनिश्चित करना भी है। इस अवसर पर पीडी राजेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष शालिनी सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी बीना सिंह, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, एडीआईओएस उदय वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages