<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 19, 2025

19 वर्ष के जीशान के ए.आई. तकनीक से विकसित गीत डिजिटल प्लेटफार्माे पर बचा रहा हैं धूम


बस्ती। 19 वर्ष के जीशान अहमद सिद्दीकी के ए.आई. तकनीक से विकसित पंजाबी गीत भारत समेत दुनियां के डिजिटल प्लेटफार्मो पर  धूम बचा रहे हैं। बस्ती सदर तहसील परिसर के निकट के निवासी 19 वर्ष के जीशान अहमद ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में अपने अनुभव, सपनों और उपलब्धियों को साझा किया। डा. जी.डी. सिद्दीकी के पुत्र जीशान अहमद लखनऊ के मूल निवासी है और हाई स्कूल तक की शिक्षा सेन्ट जोसेफ और इण्टर मीडिएट लिटिल फ्लावर से किया। जीशान अहमद इस समय नेशनल पी.जी. कालेज लखनऊ में बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र है। जीशान अहमद द्वारा तकनीक से रचे लगभग 20 गाने भारत और अनेक गाने विदेशों में  धूम मचा रहे हैं। वे पंजाबी गायकों से सर्वाधिक प्रभावित है। उनका कहना है कि उनके गीतों में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये बहुत कुछ है। रैप सांग से लेकर जीशान अहमद गीतों में लगातार प्रयोग कर रहे हैं। 70 के दशक के गीतों से लेकर अब तक की यात्रा में जीशान अहमद समूची दुनियां में अपने माता-पिता की प्रेरणा से इस क्षेत्र में नये प्रतिमान स्थापित करना चाहते हैं। उनके द्वारा  ए.आई. तकनीक से विकसित पंजाबी गीत की दुनियां भर में धूम है और अनेक डिजिटल प्लेटफार्म पर जीशान को सुना जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages