<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, August 6, 2025

सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी को फटकार को मंत्री ओपी राजभर ने बताया जायज


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी को फटकार का समर्थन किया। उन्‍होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी जायज है।
मंत्री ओपी राजभर ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि विपक्ष ने मन बना लिया है कि हम सिर्फ विरोध करेंगे। अगर सरकार गलत दिशा में जा रही है तो विपक्ष का काम होता है कि उसको सही करे। विपक्ष सदन में मुद्दों पर चर्चा कर सकता है। एक सिस्‍टम के तहत विपक्ष प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री से वार्ता कर सकता है। जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो भारत को कटघरे में खड़ा कर देते हैं।
कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि वे चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्‍थाओं पर आरोप लगाते हैं। जब आपकी पार्टी चुनाव जीत जाती है तो वही चुनाव आयोग आपके लिए अच्‍छा बन जाता है।
बिहार में एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर रहे सवालों को लेकर उन्‍होंने कहा कि आयोग ने सूची में नाम शामिल करने या कोई अन्‍य आपत्ति दर्ज करने के लिए एक महीने का समय दिया है। आपत्ति दर्ज होने के बाद उसका निस्‍तारण आयोग जरूर करेगा।
संविधान में सभी धर्म के लोगों को अपने तरीके से पूजा करने का अधिकार है। अगर राहुल और अखिलेश भगवान राम को नहीं मानते तो जबरदस्‍ती तो कर नहीं सकते हैं। अगर चुनाव का दौर होता तो यही अलग-अलग वेशभूषा में मंदिरों में दिखाई देते।
राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर उन्‍होंने दुख जताते हुए कहा कि आज देश ने कुशल नेतृत्‍वकर्ता को खो दिया, यह अपूरणीय क्षति है। विरले लोगों में अपनी बात को निर्भीकता के साथ रखने का गुण होता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages