गोरखपुर। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हम सभी का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों तथा विभिन्न विभागों के मध्य सीधा संवाद एवं समन्वय स्थापित करना और उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण तथा जनपद में अधिकाधिक औद्योगिक निवेश को आकर्षित करना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को समय सीमा के अंदर ही निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में विभाग द्वारा नियुक्त अधिकारी अपनी नवीनतम आख्या अनुपालन के साथ अवश्य उपस्थित हो।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की समीक्षा बैठक में दिया। गीडा से संबंधित निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी ने बताया कि फ्लैटेड फैक्ट्री सेक्टर 13, इंडस्ट्रियल/बिजनेस कॉरिडोर/लिंक एक्सप्रेस-वे-गोरखपुर आंचल में औद्योगिक विकास हेतु गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा, प्लास्टिक पार्क आदि का कार्य प्रगति पर है, जिलाधिकारी ने उद्यमियों के साथ समन्वय स्थापित आने वाली समस्याओं का समाधान करते हुए कार्यों को ससमय करने का निर्देश दिया। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 09 आवेदन लंबित है जिस पर अध्यक्ष महोदय ने सम्बंधित अधिकारियों को पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने योजना में शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि यथाशीघ्र लंबित आवेदन पत्रों को स्वीकृत करने एवं स्वीकृत आवेदन पत्रों को तत्काल वितरण की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।बैठक में उद्यमियों द्वारा गीड़ा में विद्युत आपूर्ति की समस्या को उठाए जाने पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी सहित सम्बंधित विभागो के अधिकारी गण तथा जिला उद्योग बन्धु समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment