संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में रोजगार सेवकों के साथ संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में बैठक कर उनकी समस्याए सुनी गईं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने रोजगार सेवकों द्वारा उनकी समस्याओं को सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि समस्याओं का निस्तारण नियमानुसार किया जायेगा। इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देशित भी किया। जिलाधिकारी द्वारा रोजगार सेवकों को भी निर्देशित किया गया कि शासकीय कार्य को प्रथम प्रथमिकता पर किया जाये, इसमें लापरवाही न बरती जाये।
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित रोजगार सेवक व संबंधित आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment