<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, August 10, 2025

डा. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा बने सरदार पटेल स्मारक संस्थान के अध्यक्ष


बस्ती। सरदार पटेल स्मारक संस्थान की त्रैमासिक बैठक संस्थान के सभागार में हुई। बैठक में संस्थान के छात्रावास व पुस्तकालय को बेहतर बनाते हुये छात्रों की सुविधायें बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। महामंत्री डा. सुरेन्द्र प्रासाद चौधरी ने संस्थान के पिछले तीन माह के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताया।
पूर्व में जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे ओमप्रकाश चौधरी के दिवंगत होने से रिक्त हुये स्थान पर शेष कार्यकाल के लिये वरिष्ठता के आधार पर डा. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही अमित चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राघवेन्द्र प्रताप सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष तथा कविन्द्र चौधरी एवं लवकुश पटेल कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये। मनोनीत अध्यक्ष डा. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने कहा संस्थान की प्रगति के लिये हर संभव कोशिश की जायेगी। प्रयास होगा कि छात्रावास, पुस्तकालय एवं छात्रों की सुविधायें पहले से बेहतर हो। उन्होने कहा संस्थान ने जो जिम्मेदारी सौंपा है उसे बखूबी निभाया जायेगा।
महामंत्री डा. सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा संस्थान की गतिविधियां पारदर्शी हैं, सदस्यों के सामने आय व्यय का ब्योरा समय से प्रस्तुत किया जा रहा है। सदस्यों की सहमति ही संस्थान के प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है। इसमे सभी का सहयोग सराहनीय है और अपेक्षित भी रहेगा। त्रैमासिक बैठक में रामजी चौधरी, इंजी. श्यामलाल चौधरी, भानुप्रताप चौधरी, चौ. राजेश निराला, श्यानरायन चौधरी, प्रेमचन्द पटेल, गौरव र्चाधरी, रामकृपाल चौधरी, इंजी. राजेन्द्र चौधरी, इंजी. विक्रम चौधरी, राकेश चौधरी, अवनि चौधरी, राधेश्याम वर्मा, धर्मदेव पटेल, झिनकान चौधरी, रामकमल वर्मा, रोहित चौधरी, कमलेश कुमार चौधरी, अद्यासरन चौधरी, विद्यासागर चौधरी, रामतेज चौधरी,  राजमणि चौधरी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages