बस्ती। कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वान्चल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम सचिवालय डिलिया के भवन पर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल अंकित है। नियमानुसार यह गलत है, इसे तत्काल प्रभाव से हटवाया जाय।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता महेन्द्र ने कहा कि कुछ अधिकारी, कर्मचारी भाजपा की भक्ति में इस तरह से डूबे हुये हैं कि ग्राम प्रधान व जन प्रतिनिधियों के दबाव में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कहा कि शासकीय धन पर बने ग्राम सचिवालय डिलिया के भवन पर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल अंकित कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि सच तो ये है कि पंचायती राज व्यवस्था को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने मजबूती दिया। उन्ही के कार्यकाल में ग्राम पंचायतों तक सीधे धन पहुंचने लगा किन्तु अब उनके योगदान को भुलाकर ग्राम सचिवालय पर कमल का फूल अंकित करा देना चिन्ता का विषय है। उन्होने सम्बंधित अधिकारियों से मांग किया कि तत्काल प्रभाव से बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम सचिवालय डिलिया के भवन पर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल हटवाया जाय।
No comments:
Post a Comment