लाखों क्रांतिकारियों के जान की कीमत पर मिली आजादी – रूपेश
गोरखपुर। 14 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर जनपद के कर्मचारी और नागरिकों को जागरूक करने हेतु राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर की टीम में परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली जिसमें विशेष गणमान्य परिषद के मण्डल अध्यक्ष गोविन्द कुमार जी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित राजेश सिंह उपस्थित रहे। यह यात्रा डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन लोक निर्माण विभाग से चलकर पुराना आरटीओ ऑफिस होते हुए जिलाधिकारी आवास पर जाकर समाप्त हुई कर्मचारियों ने भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद एवं स्वतंत्रता सेनानी अमर रहें का नारा लगाया। इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह आजादी हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों के बल पर मिली है इसे हमें हर हाल में बचाना है अभी हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर से ऐसा लगता है कि हमारा राष्ट्र और हमारी सेना इतनी मजबूत है की कोई हमें आंख भी नहीं दिखा सकता है। भारत को एक गरीब राष्ट्र से निकालकर विश्व के चार बड़ी अर्थव्यवस्था में स्थान दिलाने के लिए 140 करोड़ भारतवासियों को हम नमन करते हैं। महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि हमें हमेशा एकजुट होकर रहना है और राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करना है तभी हम भारत को सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनाने में कामयाब होंगे। तिरंगा यात्रा को अशोक पांडे श्याम नारायण शुक्ला आदि वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर अशोक पांडेय रूपेश कुमार श्रीवास्तव, गोविंद जी पंडित श्याम नारायण शुक्ल, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, रामचंद्र दूबे, अनिल द्विवेदी, राजेश मिश्रा, अनूप कुमार श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन गुप्ता, अशोक पाठक, प्रेम शंकर ओझा, चंद्र प्रकाश, सुरेंद्र कुमार, इंद्रजीत दुबे, नंदकुमार, अरविंद कुमार सिंह, शिव शंकर पांडे, सुभाष पांडे, इजहार अली सहित तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment