बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने नियम विरुद्ध तरीके से युग्मित किए गए विद्यालयों की पेयरिंग रद्द करने, शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने और लगातार हो रही बारिश के कारण विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में 50 से अधिक छात्र संख्या, दोनों विद्यालयों की आपस में एक किलोमीटर से अधिक दूरी, विद्यालयों के बीच में नदी, नाला, हाईवे, नहर, सड़क आदि होने पर युग्मन का नियम नही है। परंतु जनपद के कई खण्ड शिक्षाधिकारियों द्वारा नियमों के विपरीत रिपोर्ट लगाकर विद्यालयों का युगमन करा दिया गया है। जिसके चलते अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालयों की दूरी, दुर्घटना आदि को देखते हुए नहीं भेज रहे हैं। कहा कि पुनः विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कराते हुए युग्मन की कार्यवाही की जाय और दोषी खण्ड शिक्षाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय कई बार शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी न लगाने के लिए निर्देशित कर चुका है उसके बावजूद उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा बड़ी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगा दी गई है। कहा कि रोजगार सेवक, आशा, एएनएम, नलकूप चालक, आंगनबाड़ी आदि अन्य विभाग के कर्मचारियों से बीएलओ का कार्य लिया जा रहा था तथा उपरोक्त कर्मचारियों का निवास भी निकट होने के कारण कार्य को भी सुचारू रूप से किया जा रहा था। कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश तथा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त उपजिलाधिकारी को बीएलओ की ड्यूटी से शिक्षकों को कार्यमुक्त करने हेतु निर्देशित करें। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि लगातार बारिश होने से कई विद्यालयों के भवन टपक रहे हैं जिससे बच्चों को विद्यालय में बैठाने में समस्या हो रही है। कहा कि जर्जर भवन और लगातार बारिश होने से दुर्घटना भी हो सकती है। कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी और लगातार बारिश को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित करें।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सनद पटेल, सुरेश गौड़, मोहम्मद असलम, उमाकांत शुक्ल, अखिलेश पाण्डेय, मुरलीधर, प्रताप नारायण चौधरी, विवेककांत पाण्डेय, अशोक यादव, विजय यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, संजय यादव, विवेक सिंह, बब्बन पाण्डेय,दीपचंद, रामपियारे, रामभवन यादव, रवि सिंह, विजय, मुरलीधर, संतोष मिश्र, सुधीर तिवारी, गिरजेश चौधरी, रंजन सिंह, दिनेश सिंह, हरेंद्र यादव, मंगला मौर्य, शिवप्रकाश सिंह, जितेंद्र पाण्डेय, संतोष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment