महादेवा (बस्ती)। विकास खण्ड बनकटी अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहिल निवासी गंगाराम यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर आवाज उठाई है।
ग्राम पंचायत बेहिल में महादेवा–मुंडेरवा मार्ग से होते हुए बस्ती–महुली मार्ग को जोड़ने वाली सड़क बेहिल गांव के पास पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। विशेषकर बेहिल निवासी बलवंत सिंह के घर के पास लगभग 200 मीटर सड़क पर बारिश का पानी भर जाने से ग्रामीणों का चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है।
गंगाराम यादव ने बताया है कि इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों गांवों के लोग आवागमन करते हैं। कई बार स्कूली बच्चे और राहगीर गिरकर घायल भी हो चुके हैं। शिकायत के बावजूद PWD विभाग के अधिकारियों ने अब तक कोई निरीक्षण तक नहीं किया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहा है और मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है, जिससे प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है।
गंगाराम ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो वह जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देने को बाध्य होंगे।
No comments:
Post a Comment