<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, August 6, 2025

मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्कर अपहरण केस में दो अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार


मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच को कुख्यात ड्रग तस्कर साजिद इलेक्ट्रिकवाला के अपहरण केस में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्कर साजिद इलेक्ट्रिकवाला के अपहरण और जबरन वसूली मामले में दो और आरोपियों अरमान मोहम्मद नासिर खान (33) और नीरव सोलंकी (54) को गिरफ्तार किया है। सोलंकी को गुजरात से ढूंढकर गिरफ्तार किया गया, जबकि अरमान खान को क्राइम ब्रांच ने गोरेगांव के ओबेरॉय मॉल से गिरफ्तार किया।
अब इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इनमें से 13 को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अरमान खान को आगे की पूछताछ के लिए तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
अरमान खान, सरवर खान का एक जाना-माना सहयोगी है, जो भगोड़े अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा शकील के भाई अनवर बाबू शेख से जुड़ा है। उसका आपराधिक इतिहास रहा है।
आरोपी अरमान खान ने शिकायतकर्ता के अपहरण और जबरन वसूली की मांग करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। अपराध शाखा ने मामले में सभी 14 आरोपियों के खिलाफ मकोका लगाने के लिए एक औपचारिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। मामले की जांच जारी है।
इससे पहले 16 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने कानपुर से अपहृत ड्रग माफिया साजिद इलेक्ट्रिकवाला को सफलतापूर्वक कैद से मुक्त कराया था। इसका अपहरण मुंबई के पश्चिमी उपनगरों से कथित तौर पर ड्रग्स और पैसों से जुड़े विवाद के चलते किया गया था।
पुलिस के अनुसार, मुंबई से अंतरराष्ट्रीय एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग रैकेट चलाने के लिए कुख्यात साजिद इलेक्ट्रिकवाला का एक रियल एस्टेट एजेंट के साथ अपहरण कर लिया गया था, जो कथित तौर पर उसका सहयोगी था। पुलिस का मानना है कि अपहरण एमडी ड्रग के पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages