बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत सुगम संगीत का आयोजन 22 व 23 अगस्त को बस्ती प्रेस क्लब के प्रथम तल के सभागार में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए संगीत के शिक्षक राजेश आर्य ने बताया कि शास्त्रीय,गायन,वादन, कत्थक नृत्य एवं सुगम संगीत के उदीयमान प्रतिभाशाली कलाकारों की खोज के उद्देश्य से सम्भागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता वर्ष 2025 - 2026 का आयोजन किया गया है।
इस प्रतियोगिता में बाल वर्ग 8 वर्ष से 14 वर्ष, किशोर वर्ग 14 वर्ष से 20 वर्ष एवं युवा वर्ग 20 वर्ष से 25 वर्ष प्रतिभाग कर सकेंगे।
तीनों वर्गों के लिए ख्याल तराना ध्रुपद धमार ठुमरी, दादरा, तंत्र वाद , तबला, पखावज एवं कत्थक नृत्य सुगम संगीत भजन एवं गजल आदि की प्रतियोगिता होगी। संगीत शिक्षक कुमार राजेश आर्य ने बताया कि आवेदक पं0 ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान से दो सौ रुपए (200) मात्र जमा कर फार्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए यदि वह कोई जानकारी चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 8081398272 पर संपर्क भी कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment