बस्ती । बुधवार को आल इण्डिया एल.पी.जी. डिस्ट्रीव्यूटर्स फेडरेशन की बैठक रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित एक होटल के सभागार में विनोद शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल ने कहा कि विभागीय स्तर पर एल.पी.जी. वितरकों की समस्याओं को प्रभावी समाधान कराया जाता है। इसके बावजूद किसी भी स्तर पर यदि कोई समस्या आती हो तो प्राथमिकता से इसका समाधान कराया जायेगा। उन्होने विभाग के इंसपेक्टरों को निर्देश दिया कि वे यह व्यवस्था सुनिश्चित करें कि होटल, ढाबा आदि स्थानों पर कामर्शियल सिलेन्डर का ही प्रयोग किया जाय। घरेलू गैस का दुरूपयोग न होने पाये।
फेडरेशन अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने कहा कि संगठन का पूरा प्रयास है कि किसी भी स्तर पर यदि समस्या आती हो तो इसका समाधान हो। उन्होने इस बात पर जोर दिया कि विभागीय स्तर पर घरेलू सिलेण्डरों का व्यवसायिक उपयोग प्रभावी ढंग से रोका जाय।
बैठक में उपाध्यक्ष अशोक सिंह, रत्नाकर धूसिया, माधव सिंह ‘राजू’, महामंत्री प्रत्युष विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये और इस बात पर जोर दिया कि गैस उपभोक्ताओं को कोई समस्या न होने पाये। बैठक में मुख्य रूप से हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, भारत गैस और इण्डेन गैस के सभी डीलर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment