<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 18, 2025

पुण्यतिथि पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को चित्रांश क्लब के पदाधिकारियों ने किया नमन्


बस्ती। सोमवार को  भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता और क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। चित्रांश क्लब के प्रदेश अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ और पूर्व अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव के संयोजन में क्लब पदाधिकारियों ने गांधी कला भवन के निकट स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया।
क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, अमृत पाल ‘सनम’ जी रहमान, अनिल पाण्डेय आदि ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता और क्रांतिकारी थे। नेताजी को उनके साहस, दृढ़ संकल्प और अद्वितीय रणनीतियों के लिए जाना जाता है। नेताजी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी और देशवासियों के बीच देशभक्ति और बलिदान की भावना को जागृत किया। सुभाष चंद्र बोस का योगदान केवल उनके द्वारा लड़ी गई लड़ाइयों तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने भारतीयों के आत्मसम्मान, साहस और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। युवा पीढी को नेताजी से प्रेरणा लेकर मजबूत भारत के लिये आगे बढत रहना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को उनकी पुण्यतिथि पर याद करने वालों में मुख्य रूप से दीपू श्रीवास्तव, राजेश कैटर्स, अमरेश पाण्डेय, अखिलेश यादव, प्रदीप चौधरी राणा, अनिल यादव, धर्मेन्द्र, संदीप श्रीवास्तव, सुमित, धर्मेन्द्र भारद्वाज, सुमित यादव के साथ ही चित्रांश क्लब के अनेक पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages