<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 18, 2025

गोविंद नगर शुगर मिल को लेकर सुभासपा का धरना कल


बस्ती। गोविंद नगर शुगर मिल वाल्टर गंज को चालू करने के संदर्भ में 19 अगस्त दिन मंगलवार को सुभासपा मिल गेट पर धरना देगी इसी संदर्भ में आज सुभासपा  के जिला अध्यक्ष मनोज राजभर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। इसके बावत विस्तार से जानकारी देते हुए सुभासपा  के जिला अध्यक्ष मनोज राजभर ने बताया कि गोविंद नगर शुगर मिल 2018 से बंद पड़ी है जिसमें अस्थाई और सीजनल लगभग 400 कर्मचारी कार्यरत हैं इस क्षेत्र के लगभग 35000 किसान गन्ना उत्पादन करते हैं मिल न चलने से किसानों में काफी निराशा है उन्होंने आगे कहा कि इसी संदर्भ में गोविंद नगर शुगर मिल गेट के सामने धरना शुरू होगा। ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष के साथ मंत्री प्रतिनिधि अमन राजभर एमएलसी प्रतिनिधि उमेश राजभर जिला प्रमुख महासचिव राजेश राजभर गुड्डू राजभर के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages