बस्ती/सिद्धार्थनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन व पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती संजीव त्यागी द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के साथ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन सभागार में जनपद की कानून-व्यवस्था व अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। एडीजी व डीआईजी बस्ती द्वारा अपराधों की समीक्षा कर क्षेत्र में छोटे-छोटे प्रकरण पर सतर्क दृष्टि रखने व अपराधो की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने , जनशिकायती प्रकरणों पर गंभीरता से कार्य करने, महिला अपराध/ गोकशी,संगीन प्रकरणों में कठोर कार्यवाही करने तथा वांछित,पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरको व परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। रिक्रूट आरक्षीगण से उनके प्रशिक्षण व समस्याओं के संबंध में वार्ता किया गया। निरीक्षण के दौरान आवासीय व्यवस्थाओं, शौचालय, स्नानागार, पेयजल, विद्युत, पंखा/कूलर आदि सभी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति व प्रशिक्षण की गहन समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी, पुलिस कार्यालय एवं अन्य शाखाओं के संबंधित सभी प्रभारीगण व अन्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment