<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, August 1, 2025

पश्चिमी यमुना नहर में गिरी कार, महिला की मौत


करनाल। करनाल में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा कैथल पुल के पास हुआ, जब एक कार पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में पति-पत्नी सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हादसे में महिला की मौत हो गई।
गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को नहर में डूबी हुई कार से बाहर निकाला। महिला की सीट बेल्ट बंधी हुई थी, जिस वजह से उसे तुरंत बाहर निकालना मुश्किल हुआ। वहीं, कार में मौजूद पति की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस और गोताखोर नहर में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मौके पर हाइड्रा मशीन की मदद से कार को भी बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर करनाल थाना सिविल लाइन इंचार्ज श्रीभगवान पहुंचे। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार लोग करनाल के सेक्टर 13 में रहने वाले हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी दोनों को रात करीब 9:30 बजे कलंदरी गेट के पास देखा गया था। इसके बाद कैसे और क्यों वे कैथल पुल के पास पहुंचे, यह जांच का विषय है। पुलिस को गाड़ी से दो मोबाइल फोन भी मिले हैं, जो संभवतः पति-पत्नी के हो सकते हैं।
गाड़ी के एक तरफ का शीशा टूटा हुआ था और अंदर चाबी लगी हुई मिली। इससे हादसे की स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
गोताखोर कर्ण, जिन्होंने महिला का शव निकाला, ने बताया कि उन्होंने पहले कार को नहर में देखा और तुरंत अपनी बाइक छोड़कर पानी में कूद गए। उन्होंने कार को पकड़ा और महिला को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सीट बेल्ट के कारण सफल नहीं हो पाए। फिर रस्सी और गोताखोरों की मदद से महिला को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी के अंदर दोनों लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे थे, हमें बचाओ, हमें बचाओ।
हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि परिवार में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी और न ही कोई विवाद था।
असंध से भाजपा विधायक योगेंद्र राणा भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन, पुलिस और गोताखोरों की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के शव को बाहर निकाला और पति की तलाश अभी जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी घूमने के लिए निकले थे, जिसके बाद यह दुखद घटना सामने आई। हादसा किस कारण हुआ, इसकी जांच अभी चल रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages