बस्ती। सोमवार को आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने यूरिया खाद संकट को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि किसानों को तत्काल प्रभाव से यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाय और खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाया जाय।
ज्ञापन देने के बाद आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार चाहे जितना दावा करे कि वह किसान हितों के लिये समर्पित है किन्तु सच्चाई ये है कि किसान यूरिया खाद के लिये भटक रहा है और समस्या यथावत बनी हुई है।
डीएम को दिये 4 सूत्रीय ज्ञापन में यूरिया खाद की उपलब्धता बनाये रखने, कालाबाजारी रोकने, यूरिया खाद का मानक के विरूद्ध भण्डारण करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से पतिराम आजाद, चन्द्रभान कन्नौजिया, डा. राम सजन सूर्यबंशी, उमेश शर्मा, वीरेन्द्र यादव, सर्वेश कुमार, रीतू वर्मा, कुसुम लता आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment