बस्ती। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं चित्रगुप्त कमेटी बस्ती के द्वारा चित्रगुप्त मंदिर के सभागार में अमर कथाकार मुंशी प्रेमचन्द जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेमचंद के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुंशी जी के योगदान की चर्चा की।
इस अवसर पर चित्रगुप्त मंदिर कमेटी के संस्थापक/संरक्षक सुरेन्द्र मोहन वर्मा ने कहा कि प्रेमचन्द का जीवन संघर्षों की दास्तान है उन्होंने उन्हीं संघर्षों को लिपिबद्ध किया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बस्ती के अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि मुंशी जी अपने सर्विस के दौरान बस्ती राजकीय विद्यालय में स्थानांतरण होकर आए उन्होंने आसपास के ग्रामीण जीवन और यहां की दुश्वारियों को अपने कथा में पिरोया।
कार्यक्रम को प्रदीप श्रीवास्तव कौशल किशोर, आशीष श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, अपराजिता सिन्हा, नवीन श्रीवास्तव, कृष्ण चंद आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर डॉक्टर सौरभ सिन्हा, नम्रता श्रीवास्तव, बालकृष्ण सहित बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment