गोरखपुर। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोवंश संरक्षण केन्द्रो के संचालन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारीं, जिला विकास अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारियों, पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि सभी ब्लॉको मे अच्छे से गौशाला संचालित हो साथ ही जिन नगर पंचायत में वृहद गौशाला नही है वहा वृहद गौशाला बनाने का प्रस्ताव तत्काल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी गौशाला नियमित निरीक्षण करते हुये अपनी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराये।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निश्चित किया कि गौशाला को बेहतर बनाने के लिए मनरेगा से भी नियमानुसार कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पशुओं की ईयर टैगिंग अनिवार्य रूप से पूरी कर ली जाए, पशु चिकित्सक नियमित रूप से गौशाला का भ्रमण करते रहें यदि कोई पशु बीमार है तो उसे अलग रखकर समुचित ईलाज की व्यवस्था की जाए उन्होंने कहा कि यदि कोई पशु खुले में घूमता हुआ पाया गया तो संबंधित अधिकारियों की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।उन्होने निर्देश दिया अधिक से अधिक हरे चारे के उत्पादन के लिये सभी खण्ड विकास अधिकारी कार्य करंे। और गोवंश सरक्षण केन्द्रो को और बेहतर बनाये।
No comments:
Post a Comment