<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 26, 2025

श्री झूलेलाल जी की जयंती के अवसर पर हुआ बृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन


बस्ती। पुरानी बस्ती स्थित सिंधी धर्मशाला में मंगलवार को श्री झूलेलाल जी की जयंती के अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी शाखा बस्ती एवं सिंधी समाज के तत्वाधान में एक बृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, आरबीएस, लिपिड प्रोफाइल, बीएमआई, बीएमडी, पीएफटी, एचबीए 1 सी जैसी महत्वपूर्ण जांचें करोई गई।
शिविर में करीब 150 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुये। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के सभापति डॉ प्रमोद चौधरी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम कराने का उद्देश्य समाज के वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच कराकर उन्हे स्वस्थ रखना है। उन्होने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करानी चाहिये। इससे वे घातक बीमारी की चपेट में आने से अपना बंचाव कर सकते हैं। उन्होने शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वालों के प्रति आभार जताया। उपसभापति लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने सिंधी समाज के सभी लोगों को झूले लाल जयंती की बधाई दी।
सिंधी समाज के सक्रिय सदस्य शिखर सावलानी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, सभापति डा. प्रमोद चौधरी, उपसभापति डा. एल के पाण्डेय, एवं सेवा ब्लड बैंक के मनीष सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्येंद्र दुबे, नरेश सड़ाना ने शिविर में पधारे हुए सभी लोगों के प्रति आभार जताया। अभिषेक श्रीवास्तव, रविकांत, आकाश अग्रहरि, विनय द्विवेदी, अजीत सिंह, शुभम तिवारी, प्रशांत चौधरी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages