गोरखपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार महानगर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में वार्ड नंबर 55 सूरजकुंड स्थित इलाहीबाग में 11 अगस्त को नवनिर्माण नाले पर स्लैब ना होने के कारण तथा मूसलाधार बारिश होने के कारण नाले और सड़क एक हो गया। उसमें ट्यूशन पढ़कर आ रही 8 साल की मासूम बच्ची आफरीन अंसारी की मृत हो गई एवं पूरे महानगर में खुले नलों एवं गड्ढों की वजह से आए दिन घटना होती जा रही है। उसी के विरोध में इकट्ठा हुए कार्यकर्ता और नेता नगर निगम पहुंचकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया तथा नगर आयुक्त महोदय के अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त रवि सिंह जी को ज्ञापन सौंपा गया। महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि लगभग पूरे महानगर में नाले पर स्लैब ना होने और गड्ढे होने के कारण आए दिन अप्रिय घटना सुनने आ रही है तथा आफरीन अंसारी की मृत्यु हृदय विदारक है और इसके दोषी संबंधित ठेकेदार और जूनियर इंजीनियर के लापरवाही से मृत्यु हुई है। यदि संबंधित दोषी जेई और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई एक हफ्ते के अंदर नहीं होती है तो पूरे महानगर में समाजवादी पार्टी चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने कहा कि जिस तरह नगर निगम के ठेकेदार और जेई के लापरवाही से 8 साल की मासूम बच्ची आफरीन अंसारी के नाले में डूब कर मृत्यु हो गए जो दुखत है एक मां-बाप की गोद सुनी पड़ गई आए दिन भिन्न-भिन्न वादों में नल खुला होने के कारण तमाम बुजुर्गों महिलाएं बच्चे गिर रहे हैं और नगर निगम चेतने को तैयार नहीं है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित जावेद सिमनानी, अरविंद शुक्ला, रौनक श्रीवास्तवा, रामनाथ यादव, मनरोजन यादव, मोहम्मद अक्ततर, भवनाथ यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव सहित आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment