अयोध्या। सांसद अवधेश प्रसाद ने यूरिया खाद की क़िल्लत व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में किसान दोहरी मार झेल रहे हैं।
सांसद ने कहा कि एक ओर छुट्टा पशु किसानों की फसलों को चौपट कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर किसानों को समय से यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि खाद लेने गए किसानों को समितियों पर लाइन में लगने के बावजूद खाद के बजाय लाठियां मिल रही हैं। अवधेश प्रसाद ने कहा कि यही यूरिया खाद भाजपा से जुड़े लोगों के ट्रैक्टरों में भरकर बाहर भेज दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि खाद की कालाबाजारी में भाजपा कार्यकर्ता सीधे तौर पर शामिल हैं, जबकि मेहनतकश किसान खाद की एक बोरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को समय पर खाद और सुरक्षा नहीं मिली तो आने वाले दिनों में भाजपा सरकार को गंभीर जनविरोध का सामना करना पड़ेगा। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, छोटे लाल यादव,सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, कुंवर बहादुर सिंह, राम करन यादव, आकिब खान, राजू वर्मा,सरोज यादव, सीताराम यादव भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment