<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, August 7, 2025

कृषकों द्वारा यंत्रों की बुकिंग में किसानों का चयन करने हेतु निकाली गई ई-लॉटरी


संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में 27 जून से 12 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन टोकन के जमा करने के उपरांत  कृषकों द्वारा यंत्रों की बुकिंग में किसानों का चयन करने हेतु ई-लॉटरी निकाली गई। 

उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना अंतर्गत यंत्रों के कुल 101 लक्ष्य, प्रमोशन ऑफ़ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फ़ॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ़ क्रॉप रेसिड्यू योजना अंतर्गत कुल 55 लक्ष्य एवं नेशनल मिशन ऑन फूड सिक्योरिटी मिशन योजना अंतर्गत स्मॉल गोदाम एवं तिरपाल की बुकिंग निकल गई। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा फार्म मशीनरी बैंक, मिनी राइस मिल, चैफ कटर, रोटावेटर, सोलर ड्रायर, हैरो, लेजर लैंड लेवलर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, मल्टी क्रोप थ्रेशर, स्ट्रा रीपर, कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, सुपर सीडर, पैड़ी स्ट्रा चोपर यंत्रों की लॉटरी निकल गई। मौके पर उपस्थित कई कृषकों का ई-लॉटरी में नाम आने पर उनके चेहरे पर खुशहाली थी। 

उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि जिन किसानों का ई-लॉटरी के माध्यम से चयन हुआ है अथवा एकल यंत्र बुकिंग में यंत्र चयनित हुए हैं, वह किसान समय अंतर्गत एक माह में यंत्र क्रय कर दर्शन 02 पोर्टल पर यंत्र का बिल अपलोड कर दें साथ ही सत्यापन हेतु विक्रेता के माध्यम से यू0पी0 यंत्र ट्रैकिंग पोर्टल पर अपने क्रय किए गए यंत्र एवं अपना स्वयं का विवरण दर्ज कर दें। 

मुख्य विकास द्वारा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी कृषकों को शुभकामनाएं दी गई और किसानों से आह्वान किया गया कि इन कृषि यंत्रों का उपयोग अपने साथ-साथ क्षेत्र के अन्य किसानों के खेत में भी किफायती किराये पर इसका संचालन करें। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में यंत्रीकरण से समय से बुवाई, खरपतवार का नियंत्रण, समय से कटाई मड़ाई होने के फलस्वरुप उत्पादन उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ किसान की आय में वृद्धि होती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages