गोरखपुर। कल कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक विकास भवन में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता विकास भवन के अध्यक्ष गोविंद जी श्रीवास्तव और संचालन परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एकीकृत पेंशन योजना बुरी तरह से फेल हो चुकी है देश के 97% कर्मचारियों ने अभी तक इसका विकल्प नहीं भरा है क्योंकि उनको डर है कि सरकार यूपीएस में उनके 10% कटौती के पैसे को वापस नहीं करेगी, उन्होंने कहा कि या तो सरकार इस पर स्पष्ट शासनादेश जारी करें कि कर्मचारियों का कटा हुआ पैसा ब्याज सहित उसे वापस मिलेगा तब जाकर के यूपीएस को स्वीकार किया जाएगा अन्यथा हमें हमारी पुरानी पेंशन दी जाए जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो। उन्होंने कहा कि यह सरकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर चलने वाली सरकार है जिन्होंने देश में एक विधान एक प्रधान की वकालत की थी अब समय है कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश में वन नेशन वन पेंशन की व्यवस्था बनाकर कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन दें अन्यथा आने वाले समय में कर्मचारी समाज अपने वोट से चोट के लिए स्वतंत्र रहेगा।
संचालन कर रहे महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को पूरा करें जैसे कोरोना कल में डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए का एरियर, पेंशनरों को रेल यात्रा में रियायत, पेंशनरों को प्रत्येक 5 वर्ष पर उनका पेंशन पुनरीक्षण कर 5% बढ़ाया जाए तथा आठवे वेतन का फिटमेंट फैक्टर 3.67 किया जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोविंद जी श्रीवास्तव ने कहा कि अपने आधिकारिक अधिकारों के लिए पूरे देश के कर्मचारी स्वयं नेता बनकर अपने हक की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह कर्मचारियों की मांगों को पूरा करें।
इस अवसर पर परिषद के संरक्षक अशोक पांडेय, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, गोविंद जी, मदन मुरारी शुक्ल, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, राजेश मिश्रा, अनूप कुमार इंजीनियर, सौरभ श्रीवास्तव, हर्ष त्रिपाठी, सुनील सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment