महादेवा (बस्ती)। लालगंज थाना अंतर्गत खरवनिया ग्राम से रविवार की सुबह करीब नौ बजे अपने किशोर मामा के साथ साइकिल से गायब हुए तीनों मासूम बच्चे संतकबीरनगर जनपद के कुशवहा बाजार से सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सकुशल बरामद हो गए हैं। रहस्यमय ढंग से गायब हुए मासूम बच्चों के बरामद होने से पुलिस विभाग सहित परिजनों नें राहत की सांस लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के खरवनिया ग्राम निवासी मंटू 13 पुत्र ईश्वरचंद्र कन्नौजिया अपने दो भांजों प्रिंस 9 पुत्र मोनू कन्नौजिया निवासी ग्राम निहैला, थाना धनघटा, जनपद संत कबीर नगर व मनी 7 पुत्र जयहिंद कन्नौजिया ग्राम अटोलिया, थाना मेहदावल, जनपद संत कबीर नगर के साथ साइकिल से रविवार की सुबह करीब नौ बजे खेलने के लिए निकले हुए थे। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं आए तो परिजनों द्वारा उनकी तलाश करना शुरू किया गया और जब वह नहीं मिले तो थकहार कर शाम को डायल 112 सहित स्थानीय पुलिस को सूचित किया। तीन मासूम बच्चों के गायब होने की खबर जंगल के आग की तरह पूरे जनपद में फैल गई।
सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह एवं नवागत थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार सहित तमाम पुलिस टीम गांव में पहुंचकर और रात में से ही बच्चों की तलाश शुरू कर दिया गया, इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर तीनों बच्चों की लोकेशन साइकिल से जाते हुए मिली। परिजनों की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रात में ही उक्त प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। पूरी रात पुलिस टीम व परिजन बच्चों को ढूंढ़ते रहे किंतु कोई सुराग नहीं मिला।
सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार, हेड कांस्टेबल रोहित यादव, मृत्युंजय की टीम बच्चों की तलाश कर रही थी कि इसी बीच तीनों बच्चे संतकबीरनगर के कुशवहा बाजार में मिल गए। पुलिस उनको अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है और बच्चों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बच्चे स्वस्थ हैं और शीघ्र ही उच्चाधिकारियों के माध्यम से बरामद बच्चों को परिजनों को सौंप दिया।
No comments:
Post a Comment