<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, August 28, 2025

17 सितम्बर को हरिशंकरी पौधरोपण अभियान का होगा आयोजन


बस्ती। जनपद में लोकभारती के तहत हरिशंकरी पौधरोपण अभियान का आयोजन किया जायेंगा। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में कार्यक्रम में पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधें लगाने का संकल्प लिया गया। 17 सितम्बर 2025 को जनपद में उत्सवपूर्वक हरिशंकरी पौध रोपण किया जायेंगा। इसमें खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत, सामाजिक संगठन व कार्यकर्ता, लोकभारती से जुड़े कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों का सहयोग लिया जायेंगा।
मण्डलायुक्त ने कहा कि इस अभियान में पूरे समाज के लोगो के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होने हरिशंकरी पौधरोपण पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि पर्यावरण को संरक्षित करने वाले पौधों का पौधरोपण किया जाय। उन्होने कहा कि इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी। उन्होने यह भी कहा कि पौध वन विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेंगा। उन्होने संबंधित को निर्देशित किया कि पौधों का उठान समय से कर लें।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने में पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधें लगाने से धार्मिक और पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पौधें न केवल वातावरण को शुद्ध करते है बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त लाभकारी है। उन्होने कहा कि इस अभियान को केवल औपचारिकता न बनाकर जनभागीदारी आन्दोलन का रूप दिया जाय।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख लोकभारती कृष्ण चौधरी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह, राज माता श्रीमती आसमां सिंह, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, डीएफओ डा. शिरीन, एसडीएम शत्रुध्न पाठक, मनोज प्रकाश, हिमांशु कुमार, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत, खण्ड विकास अधिकारी, सामाजिक संगठन व कर्ता, लोकभारती से संबंधित लोग उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages