बस्ती। भारतीय जनता पार्टी बस्ती के जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने हाल ही में किसानों एवं जनसमस्याओं, विशेषकर धर्मान्तरण, लव जिहाद एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों से उत्पन्न ज्वलंत समस्याओं के निराकरण तथा पीड़ितों को हर स्तर पर विधिक एवं संगठनात्मक सहयोग प्रदान करने हेतु टीम-11 का गठन किया है।
इसी क्रम में आज भाजपा जिला कार्यालय पर टीम-11 की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने सभी सदस्यों को संगठनात्मक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “भाजपा सदैव पीड़ितों और शोषितों के साथ खड़ी है। किसी भी प्रकार का धर्मान्तरण, लव जिहाद अथवा अवैध घुसपैठ प्रदेश की सामाजिक संरचना और राष्ट्र की अखंडता के लिए गंभीर चुनौती है। हमारी पार्टी इन मुद्दों पर शून्य सहनशीलता की नीति पर काम कर रही है। टीम-11 को निर्देशित किया गया है कि ऐसे मामलों में तुरंत संज्ञान लें, पीड़ितों को सहयोग दें और प्रशासन से प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।”
बैठक समाप्त होने के बाद टीम-11 के सदस्य पुरानी बस्ती पहुँचे, जहाँ हाल ही में धर्मान्तरण का एक प्रकरण प्रकाश में आया था। टीम ने संबंधित स्थल का निरीक्षण किया तत्पश्चात अधिकारियों से मुलाकात कर प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई।
इस अवसर पर टीम-11 के सदस्य सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’, अभिषेक कुमार, राजकुमार शुक्ल, सुनील सिंह, तारक जायसवाल, विद्या मणि सिंह, वरुण सिंह, पिन्टू सोनकर, प्रदीप निषाद एवं विनोद चौधरी उपस्थित रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment