गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम में, महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर के मुख्य आतिथ्य में रेलवे गोल्फ कोर्स परिसर, गोरखपुर में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान-2025 के अन्तर्गत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने पौधारोपण कर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने भी इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के पौधे लगायें। इसके अतिरिक्त लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि आज के दिन ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ पर पौधारोपण किया जा रहा है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि इन पौधों की सही से देखभाल करें ताकि कुछ समय बाद ये पौधे वृक्ष का स्वरूप लेकर पृथ्वी को हरा-भरा कर सभी को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में पृथ्वी के बढ़ते तापमान को देखते हुये हम सभी का नैतिक कर्त्तव्य है कि अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगायें, जिससे हरित पृथ्वी की संकल्पना में हम सभी की भागीदारी समान रूप से हो।
‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और मातृत्व शक्ति के प्रति सम्मान व्यक्त करना है। यह अभियान एक प्रयास है, जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है।
No comments:
Post a Comment