<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 9, 2025

बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में उतरा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद

निजीकरण कर कर्मचारियों के पेट पर लात मार रही है सरकार –रूपेश


गोरखपुर। बिजली विभाग में निजीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन को आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपना समर्थन दिया है, मुख्य अभियंता कार्यालय पर चल रहे धरने की अध्यक्षता इस्माइल खान और संचालन संदीप ने किया धरने को समर्थन देने आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में परिषद के संरक्षक अशोक पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल संप्रेक्षक डॉ० एस० के० विश्वकर्मा उपाध्यक्ष अनूप कुमार इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव अनिल द्रिवेदी राजेश मिश्र इजहार अली आदि कर्मचारी नेताओं ने धरने में पहुंचकर समर्थन किया।

धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी विभागों का निजीकरण कर सरकार कर्मचारियों के पेट पर लात मार रही हैं इससे देश और कर्मचारी किसी का भी भला होने वाला नहीं है अगर विभाग में कुछ खामियां हैं तो कर्मचारी नेताओं के साथ विभागीय वरिष्ठ अधिकारी टेबल पर बैठकर बात करें और उसके निराकरण का उपाय खोजे निजीकरण से बेरोजगारी बढ़ेगी और कंपनियां मनमानी ढंग से जनता से वसूली करेंगे इसलिए सरकार को अपनी जिद त्यागकर कर्मचारियों की बात मान लेनी चाहिए। 

संरक्षक अशोक पांडेय ने कहा कि निजीकरण कर्मचारीयों के लिए जहर के सामान है यह कर्मचारियों को धीरे धीरे मार देगी इसलिए हमे इससे बचने की जरूरत है अन्यथा हमारी पीढ़ी समाप्त हो जाएगी।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला ने कहा कि देश के सभी कर्मचारियों को एक होने की आवश्यकता है अन्यथा धीरे-धीरे सभी विभागों को निजीकरण की आग में झोंक दिया जाएगा दिया महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने सरकार से कर्मचारियों की बात मान लेने का निवेदन किया जिससे कर्मचारी और सरकार के बीच में चल रहे तकरार दूर हो सके।

इस अवसर पर इस्माइल खान कार्यक्रम संयोजक पुष्पेंद्र जी संदीप संगम मौर्य प्रमोद श्रीवास्तव सहित हजारों कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages