<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 31, 2025

नगर पंचायत अध्यक्ष ने लक्ष्य फाउंडेशन के प्रोपराइटर आदित्य पर दर्ज कराया मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस


बस्ती। नगर पंचायत अध्यक्ष हर्र्रैया  कुंवर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह की तहरीर पर हर्रैया थाने की पुलिस ने मेसर्स लक्ष्य फाउन्डेशन के प्रोपराइटर आदित्य श्रीवास्तव के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आदित्य श्रीवास्तव के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 318 (4), 338, 336 (3), 340 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस विवेचना कर रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के रौतापार गांधीनगर निवासी आदित्य श्रीवास्तव पर नगर पंचायत हरैया में आउट सोर्सिग मैन पावर, कार्मियों की आपूर्ति में वित्तीय धोखाधडी, जमानत के रूप में जमा किये गये धनराशि को निकाल लेने के साथ ही अनेक गंभीर आरोप है। नगर पंचायत अध्यक्ष हरैया कुंवर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
तहरीर में कहा गया है कि नगर पंचायत हरैया के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी संजय कुमार राव निवासी जनपद-देवरिया द्वारा आदित्य श्रीवास्तव प्रोप्राइटर मे०-लक्ष्य फाउन्डेशन के विरुद्ध नगर पंचायत हरैया बस्ती में की गयी अनियमितताओं एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हरैया बस्ती के पद नाम से बन्धक कराकर जमा किये गये मीयादी जमाराशि प्रमाण पत्र का भुगतान प्राप्त कर लिये जाने के सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्ज करके विधिक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया था।
तहरीर के अनुसार जनपद-बस्ती में माह-जुलाई 2020 से माह-सितम्बर, 2023 तक सेवाप्रदाता के रुप में आउटसोर्सिंग मैनपावर/ कार्मिकों की आपूर्ति के संबंध में की गयी विविध अनियमितताओं के फलस्वरूप सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी वरिष्ठ लेखा परीक्षक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग उ०प्र० सेवाप्रदाता द्वारा प्राप्त किये गये अधिक , अनियमित भुगतान के सम्बन्ध में वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 की लेखा परीक्षा एवं निरीक्षण रिपोर्ट भाग-क के प्रस्तर 3-क ख एवं ग (छायाप्रति संलग्नक-1) एवं वर्ष 2021-22 की लेखा परीक्षा एवं निरीक्षण रिपोर्ट भाग-ख के प्रस्तर द (2) द्वारा अनियमित भुगतान की पत्तिपूर्ति कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त अनियमितताओं के अतिरिक्त आदित्य श्रीवास्तव, प्रोप्राइटर मेसर्स लक्ष्य फाउन्डेशन, मनं0-1555, रौतापार, गांधीनगर, बस्ती, द्वारा नगर पंचायत हरैया, जनपद-बस्ती में मानव संसाधन के आपूर्ति की निविदा हेतु जमानत के रूप में केनरा बैंक, शाखा बस्ती से निर्गत मीयादी जमाराशि प्रमाणपत्र संख्या एसबीएस 396432, खाता सं0- 140000807131/ 63, 30 जुलाई 2023-825500.00 को अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत हरैया, बस्ती के पदनाम से बन्धक कराकर निविदा पत्र के साथ जमा, संलग्न किये गये उक्त मीयादी जमाराशि  प्रमाणपत्र सं एसबीएस 396432, खाता सं0-140000807131/63, दिनांक- 30.07.2023-825500.00 को जब्त करके निकाय के बैंक खाते में जमा किये जाने हेतु मानव संसाधन आपूर्ति , 2024-25, 07 नवम्बर 2024 (छायाप्रति संलग्नक-3) द्वारा शाखा प्रवन्धक, केनरा बैंक, शाखा बस्ती से अनुरोध किया गया था। आदित्य श्रीवास्तव जमा किये गये केनरा बैंक शाखा बस्ती से निर्गत मीयादी जमाराशि प्रमाणपत्र को बन्धकमुक्त कराये विना ही बैंक को गुमराह करके गलत तथ्यों के आधार पर एवं नियम विरूद्ध तरीके से 29 अगस्त 2024 को भुगतान प्राप्त कर अपने खाते जमा करा लिया गया है कि मुझे सम्बन्धित विभाग से ठेका प्राप्त नहीं हुआ है और मेरा एफडीआर खो गया है। हर्रैया पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages