<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 18, 2025

सभासद बैजन्ती सिंह के प्रस्ताव पर लगी नगरपालिका की मुहर, रंजीत चौराहे पर लगेगी राणा सांगा की प्रतिमा


बस्ती। नगर पालिका परिषद बस्ती की वार्ड संख्या 15 की सभासद श्रीमती बैजन्ती सिंह के प्रस्ताव पर अमल करते हुये नगरपालिका ने शहर के मालवीय रोड स्थित रंजीत चौराहे पर महाराणा सांगा की प्रतिमा स्थापित किये जाने को मंजूरी दी है। बैजन्ती सिंह के प्रयासों और नगरपालिका के सकारात्मक निर्णय के चलते शीघ्र ही रंजीत चौराहे पर महाराणा सांगा की प्रतिमा स्थापित होगी और चौराहे को एक नई पहचान मिलेगी।
सभासद प्रतिनिधि अभिजीत सिंह ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि 15 जुलाई को जारी स्वीकृति पत्र पर अमल होना शुरू हो गया है। अभिजीत सिंह ने कहा महाराणा के अदम्य साहस से समूचा इतिहास भरा पड़ा है। महाराणा सांगा, 16वीं शताब्दी के महान राजपूत योद्धा थे जिन्होंने अपनी वीरता, नेतृत्व और अद्वितीय सैन्य रणनीति से भारत में मुगलों और सल्तनत की सत्ता को चुनौती दी।
उन्होंने खतौली, धौलपुर, इदर, गागरोन, ब्याना और खानवा जैसे कई ऐतिहासिक युद्ध लड़े, जिनमें उन्होंने राजपूत शक्ति का परचम लहराया। उन्हे याद करना, नई पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी देना हमारा दायित्व है। ऐसे में राणा सांगा की प्रतिमा स्थापित होना समूचे क्षत्रिय समाज के लिये ही नही वरन शहरवासियों के लिये गौरवपूर्ण बात होगी। अभिषेक श्रीवास्तव, जसवंत सिंह रोलू, अनिल मिश्रा, विशेष श्रीवास्तव, शिवशक्ति चौधरी, प्रदीप पटेल, नगेन्द्र पाल, अविनाश सिंह आदि ने नगरपालिका के निर्णय का स्वागत करते हुये चेयरमैन को बधाई दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages