<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 21, 2025

पत्नी की हालत गंभीर, पति ने अधिकारियों से किया दोषियों के गिरफ्तारी की मांग


बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के पकरी चन्दा निवासी रामवेलास पुत्र स्वर्गीय भदई ने पुलिस उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि गांव के ही अंगद पुत्र रामकेश से चननी और रास्ते को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। गत 26 जून को उनके बड़े भाई रामसुमेर से अंगद का विवाद चल रहा था। अंगद राम सुमेर को मार पीट रहे थे इस बीच रामवेलास की पत्नी गीता देवी जब बीच बचाव करने पहुंची तो अंगद आदि ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा। गीता देवी का इलाज जिला अस्पताल बस्ती में किया गया, उसके बाद अब संतकबीरनगर जनपद के बन्हवा इलाज में चल रहा है जहां उनकी स्थिति गंभीर है। मुण्डेरवा पुलिस ने इस मामले में राम वेलास की तहरीर पर गांव के ही अंगद, उसकी पत्नी सोनम, रामकेश पुत्र दयाराम के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 115 (2), 352 और 351 (3) में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है।
पकरी चन्दा निवासी रामवेलास ने पत्र में कहा है कि मुण्डेरवा पुलिस नाजमद अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही है इससे उनका मनोबल बढ गया है। उनकी पत्नी की स्थिति गंभीर है। उक्त लोग आये दिन धमकियां दे रहे हैं। मांग किया कि धाराओं में वृद्धि करने के साथ ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाय। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages