बस्ती। गुरूवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग सुपरवारजर एसोसिएशन की बैठक कम्पनीबाग के निकट एक मैरेजहाल के सभागार में पुष्पारानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष रेनू शुक्ला ने कहा कि सरकार सुपरवारजरों को लैपटाप उपलब्ध कराने के साथ ही इन्टरनेट भत्ता दें। पदोन्नित के रिक्त पद भरे जांय। सुपरवाजरो का ग्रेड पे 4800 किया जाय और महिला सुपरवाजरों का स्थानान्तरण गृह जनपद में किया जाय। इन मांगोें को पूरा कराने के लिये संगठन प्रदेश स्तर पर निरन्तर संघर्षशील है। प्रदेश महामंत्री शशिकान्ता ने कहा कि एकजुटता से ही समस्याओें का हल निकलेगा।
बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष मस्तराम वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये संघर्ष तेज करना होगा। परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने जनपद स्तर पर विभागों में कर्मचारियों के लम्बित समस्याओं का समाधान कराये जाने पर जोर दिया। कहा कि अति शीघ्र परिषद के पदाधिकारी इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से मिलकर स्थितियों से अवगत करायेंगे। परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
सुपरवारजर एसोसिएशन की बैठक में मुख्य रूप से प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अर्चना वर्मा, लखनऊ की अध्यक्ष सरिता चौधरी के साथ ही अलका वर्मा, सरिता सिंह, पूनम सिंह, नीता वर्मा, शिखा मिश्रा, नीतू सिंह, ज्योति सिंह, उर्मिला वर्मा, कुमुद सिंह, अनुराधा पाण्डेय, गीता सिंह आदि उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment