गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई को सुबह लगभग 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर वह नवनियुक्त लोगों को सम्बोधित भी करेंगे।
रोज़गार मेला, रोज़गार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। रोज़गार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। देश भर में रोज़गार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किये जा चुके हैं।
16वां रोज़गार मेला देशभर के 47 स्थलों पर आयोजित किया जायेगा। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं। देश भर से चुने गये नये कर्मचारी रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय सहित अन्य विभागों और मंत्रालयों में शामिल होंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी एवं लखनऊ मंडल पर रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के कुल 202 अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों के विभिन्न श्रेणी के पदों हेतु नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे। बनारस रेल इंजन कारखाना (बी.एल.डब्ल्यू.), वाराणसी के सिनेमा हॉल में वाराणसी मंडल के कुल 92 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे तथा मरकरी हॉल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ से आयोजित रोजगार मेले में लखनऊ मंडल के कुल 110 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे।
वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं में निरन्तर वृद्धि की जा रही है तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जा रहा है। इन नवनियुक्त अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने से इन परियोजनाओं के कार्य को गति मिलेगी। रेल परियोजनाओं से रोजगार का सृजन बड़े पैमाने पर होता है।
No comments:
Post a Comment