बस्ती। श्रावण मास में कांवड़ियों का जत्था अयोध्या से जल लेकर बाबा भदेश्वर नाथ को जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में आते हैं। उन कावड़ियों के सेवार्थ अनन्ता हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल विगत 3 वर्षों से लगातार निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी अनन्ता हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल ने बाबा भदेश्वर नाथ मार्ग पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
अस्पताल के डायरेक्टर राहुल चौधरी ने कहा कि अस्पताल के द्वारा बिगड़ 3 वर्षों से कांवड़ियों की सेवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहे हैं। हमारे द्वारा लगभग 72 घंटे लगातार यह सेवा दी जा रही है और हम लोगों ने करीब 10000 श्रद्धालुओं को मरहम पट्टी, अन्य चिकित्सी सुविधा उपलब्ध करा चुके हैं। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अनन्ता हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ इस सेवा कार्य में लगे हैं। हमें यह कार्य कर आत्म सन्तुष्टि मिलती है। बाबा भोलेनाथ की कृपा हम सभी पर और भोले भक्तों पर बने रहे।
चिकित्सा शिविर में विश्व हिन्दू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह पहुंचे और अनन्ता हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल के स्टॉफ द्वारा कांवरियों की सेवा को देखकर कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाना सराहनीय कार्य है। अनन्ता हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल केवल कावड़ भक्तों का ही नहीं बल्कि अपने हॉस्पिटल पर आने वाले हर व्यक्ति का बहुत ही संजीदगी के साथ उपचार करता है।
No comments:
Post a Comment