अयोध्या। ऋण मोचनघाट स्थित कुशवाहा मंदिर में आज मंदिर के साकेतवासी महंत अवधबिहारीदास की पुण्यतिथि बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस मंदिर के वर्तमान महंत सनत कुमार दास जी महाराज और गोपालदास महराज की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास जी महाराज, महंत वैदेही वल्लभ शरण जी महाराज आदि अन्य रहे।
इस दौरान मंदिर के पूर्वा महंत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन और याद किया गया। उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। सुबह मंदिर में पूजा पाठ हुआ। दोपहर मंदिर में साधु संतों का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे में आए साधु संतों को अंगवस्त्र और दक्षिणा देकर वर्तमान महंत सनत कुमार दास जी ने सभी का स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर काफी संख्या में साधु संत भक्त शिष्यगण आदि शामिल रहे। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और सभी को अंग वस्त्र दक्षिणा देकर वर्तमान महंत सनत कुमार दास ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment