<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 10, 2025

पत्रकारों को जन सरोकारों से जुड़ना होगाः संगोष्ठी में विमर्श, विभिूतियां सम्मानित


बस्ती। समाज को पत्रकारिता की जरूरत सदैव रहेगी। पत्रकारों को नये तकनीकी युग में सूचनाओं, समाचारों के साथ मानवीय पक्ष को सबल बनाना होगा। यह विचार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बनकटी नगर पंचायत अध्यक्ष के    प्रतिनिधि अरविन्द पाल ने प्रेस क्लब सभागार में आयोजित ‘ नये सन्दर्भो में पत्रकारिता की दशा दिशा विषयक संगोष्ठी में व्यक्त किया। कहा कि जन सरोकारों से ही पत्रकारिता सबल होगी। वे बीएनटी लाइव के सम्पादक राजेश पाण्डेय के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर दैनिक बस्ती न्यूज टाइम्स के तीन वर्ष पूर्ण होने पर विभूतियों को सम्मानित किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने कहा कि समाज की जिम्मेदारी है कि पत्रकारिता की मजबूती के लिये योगदान दें जिससे पत्रकारिता की धार और धारा सबल हो। पत्रकार ही हमें बताते हैं कि देश समाज में क्या हो रहा है और क्या होना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग‘ और  संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने किया।
‘नये सन्दर्भो में पत्रकारिता की दशा दिशा विषयक संगोष्ठी’ युग में वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा  ने कहा कि समय के साथ माध्यम बदलेंगे किन्तु हमें जन सरोकारों से जुड़े रहना होगा।  पत्रकार राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि पत्रकारों को जन सरोकारों से जुड़ना होगा। उन्हें और अधिक पारदर्शी होना होगा, समाचारों के त्वरित प्रेषण में सावधानी आवश्यक है। पत्रकार प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, विनोद उपाध्याय, अभयदेव शुक्ल, अखिलेश सिंह आदि ने कहा कि पत्रकारिता त्याग का क्षेत्र है। उन्होने कहा कि बिना सहयोग के पत्रकारिता संभव नहीं है। अजय कुमार पाण्डेय ने  कहा कि डिजिटल मीडिया ने भारतीय पत्रकारिता को विश्व व्यापी बना दिया है ऐसे में समाचारों के प्रेषण का स्तर बेहतर बनाना होगा।  वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने विस्तार के साथ पत्रकारिता के  विविध रूपों पर चर्चा करते हुये कहा कि अभिव्यक्ति का माध्यम चाहे जो हो हमें विश्वसनीयता बनाये रखना होगा। संगोष्ठी को जयन्त कुमार मिश्र, त्रिभुवन प्रसाद मिश्र,  अशोक कुमार श्रीवास्तव, डा. नवीन सिंह, जीत यदुवंश, जे.पी. तिवारी, कैलाशनाथ दूबे, राहुल सिंह, विनय शुक्ल, सन्तोष सिंह, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, विजय तिवारी आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में संदीप गोयल, अनूप मिश्र, अजय श्रीवास्तव, अमर सोनी, अनिल पाण्डेय, देवेन्द्र पाण्डेय, अरूणेश श्रीवास्तव, सन्तोष श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव के साथ ही अनेक समाजसेवी, पत्रकारगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages